Bareilly

UP : महिला सिपाही पर इंस्पेक्टर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, आडियो वायरल, एसएसपी ने छिनी थानेदारी

बरेली। Bareilly Police : फतेहगंज पूर्वी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने महिला सिपाही को फोन कर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। शुक्रवार को बातचीत का आडियो वायरल हुआ तो एसएसपी ने उन्हें थाने से हटाकर पुलिस लाइंस भेज दिया। विभागीय जांच भी बैठा दी है। महिला सिपाही पर छींटाकशी का प्रकरण विभाग में चर्चा का कारण बना रहा।

वायरल आडियो में इंस्पेक्टर मनोज कुमार महिला सिपाही से हालचाल पूछ रहे। खान-पान के बार में जानकारी लेते हुए पसंद के बारे में पूछने लगे। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। दोपहर को यह आडियो वायरल होकर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज तक पहुंच गया। उन्होंने फरीदपुर सीओ गौरव सिंह को प्रकरण की जांच सौंप दी।

देर शाम उनकी रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार को फतेहगंज पूर्वी थाने से हटाकर पुलिस लाइंस भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि जांच अभी चल रही है, तब तक इंस्पेक्टर को पुलिस लाइंस में रहेंगे। इस संबंध में मनोज कुमार का कहना है कि आडियो मेरा नहीं है। इसमें हो रही बातचीत भी स्पष्ट सुनाई। नहीं दे रही।

चर्चा है कि इंस्पेक्टर पहले भी इसी तरह के एक मामले में फंस चुके हैं, लेकिन जांच में कोई प्रमाण नहीं मिले थे। हालांकि इस बार रिकार्ड आडियो के बाद वह फंस गए। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि मामले में आगे की जांच सीओ डा. दीपशिखा अहिवरन सिंह को सौंप दी गई है। हांलाकि दैनिक जागरण ऐसे किसी आडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!