Bareilly

CM योगी का समर्थन और बीजेपी को वोट करना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, पति ने भेजा तलाक का नोटिस

मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद जनपद में एक मुस्लिम महिला को सीएम योगी आदित्यनाथ का सपोर्ट करना और भाजपा को वोट देना इतना महंगा पड़ गया कि उसके पति ने उसे तलाक का नोटिस भेज दिया। पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुरालजनों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

तलाक पीड़ित महिला ने बताया कि उसका नाम सना इरम है. उसकी शादी सात दिसम्बर 2019 को हुई थी. शादी के छह महीने तक सब कुछ ठीक चला उसके बाद उसकी ननद का व्यवहार बहुत खराब रहा. उसके साथ मारपीट की जाने लगी. पीड़िता ने बताया कि नन्द और नंदोई मुझे टॉर्चर करने लगे. मेरी ननद का नाम हदीजा बेगम है, वो मुझे तलाक की धमकी देने लगी. उसने कहा कि तुझे अपने भाई से तलाक दिलवा कर रहूंगी। खाने पीने में ताने देती थी, कहती थी पूरे घर का खर्चा मैं उठाती हूं, जैसा मैं कहूंगी तू वैसे ही रहेगी। पीड़िता ने बताया कि जब वह इसकी शिकायत अपने शौहर से करती थी तो वो मुझसे बर्दाश्त करने को कहते थे.

मैंने योगी जी को वोट दिया था

पीड़िता ने बताया कि जब भी मुझे तलाक देने की बात कही जाती तो मैं कहती थी कि योगी जी मेरे साथ है. मैं उनको ही सपोर्ट करती हूं और वोट भी मैने योगी जी को ही दिया था. इस बात से भी मेरी ननद बहुत नाराज थी. उसी नाराजगी की वजह से आज तलाक का नोटिस भेज दिया. मैं इंसाफ चाहती हूं, मैंने ट्वीट किया था जिसमे प्रमोद तिवारी ने मेरी बहुत मदद की.

एसपी सिटी ने कही ये बात

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना कोतवाली पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमे महिला द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि उसके ससुरालीजन उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. देवर जेठ और अन्य ससुरालीजन पर आरोप लगाए थे. उसका यह भी कहना था कि एक पार्टी विशेष को उसके द्वारा वोट देने के कारण उसके पति ने उससे तलाक ले लिया है. इसमें अभियोग पंजीकृत किया गया था. अभियुक्त नदीम की गिरफ्तारी की गई है. विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है.

गिरफ्तार पति का है ये आरोप

गिरफ्तार अभियुक्त नदीम ने बताया कि तीन तलाक का झूठा केस मेरी बीबी ने मेरे ऊपर लगाया है. वह दो साल से मुझे धमकी दे रही थी कि तीन तलाक में फंसा दूंगी. उसने मुझे फंसा दिया। 10 लाख की वो डिमांड कर रही थी. उसने कहा कि पुलिस दबाव में मुझे जेल भेज रही है. गिरफ्तार अभियुक्त ने कहा कि वह योगी जी की बहुत इज़्ज़त करता है. उत्तर प्रदेश की सरकार का हमेशा साथ दूंगा. योगी जी की सरकार मेरे साथ इंसाफ करेगी. अभियुक्त ने बताया कि उसने नोटिस वाला तालाक ए हसन दिया था, जो तीन महीने वाला जो हिंदुस्तान के कानून में मान्य है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!