Bareilly : बरेली में ग्रामीणों ने किया पुलिस का काम, पकड़े चाेर, बरामद किया माल
बरेली : बरेली में जो काम पुलिस (Bareilly Police) नहीं कर पाई वो ग्रामीणों ने खुद ही कर लिया। उन्होंने चोरों को खुद पकड़ कर उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया। इसके बाद चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। बरेली में यह काम सीबीगंज (CB Ganj) के एक गांव के लोगों ने किया। जो काफी समय से लगातार होने वाली चाेरियों से परेशान थे। अब पुलिस चाेरों पर कार्रवाई कर रही हैं।
दरअसल सीबीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रपुर काजियान (Chndrapur Kajiyan) गांव में बीते कुछ दिनों में नौ से अधिक चोरियां हो चुकी है। लोगों ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी लेकिन पुलिस ने किसी भी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की उल्टा पीड़ितों को ही फर्जी चोरी बता कर डराने धमकाने लगी। कार्रवाई ना होने के चलते चोरों के हौसले बुलंद होते गए।
शुक्रवार रात गांव के सामूहिक शौचालय से तस्लीम व पानी की मोटर के पास में खड़े नन्हे के ऑटो से दो बैटरी चोरी कर ली। खटर-पटर की आवाज सुन तस्लीम जाग उठे। उन्होंने गांव में शोर मचा दिया। शोर सुन आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने गांव के ही रहने वाले दो लोगों को पकड़ लिया, उनके पास से शौचालय में लगी पानी की मोटर व दो बैटरी बरामद हुई।ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।