BareillyPilibhit

हाइवे पर खड़ी टैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन युवकों की मौत, मचा कोहराम

 

 

अमरिया,पीलीभीत। बारहवफात के कार्यक्रम से वापस लौट रहे बहेड़ी के बाइक सवार तीन युवक हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुस गए। इससे तीनों की ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसे को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।थाना क्षेत्र में लाहौरगंज के पास बरेली हरिद्वार हाइवे पर रात लगभग दस बजे सड़क किनारे खड़ी टैक्टर ट्राली में मोटरसाइकिल घुस गई। जिसमें वाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार देर शाम कस्बा फरीदपुर थाना बहेड़ी जनपद बरेली निवासी अंसार अहमद का 22 वर्षीय पुत्र उमैर, रहीस अहमद का 15 वर्षीय पुत्र उवैस, शाकिर का 13 वर्षीय पुत्र अयान बारावफात की रोशनी देखने के लिए अमरिया क्षेत्र के गांव हर्रायपुर आये थे। रात्रि में वापस लौटकर तीनों युवक अपने घर जा रहे थे रास्ते में बरेली हरिद्वार हाइवे पर लाहौरगंज के पास खड़ी ट्राली से मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें युवक उमैर, एवं उवैस की घटनास्थल पर मौत हो गई। अयान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया बताया जा रहा है। उपचार के दौरान अयान की भी मौत हो गई। युवक उवैस तीन बहनों में इकलौता भाई था। अयान दो भाई में छोटा है। उमैर तीन भाई हैं एक भाई दिव्यांग है। बताया जा रहा है तीनों युवक आपस में गहरे दोस्त थे। चालक टैक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गया है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दर्दनाक हादसे से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!