Bareilly

मायके वालों के साथ ताला तोड़ ससुराल में घुसी बहु, रिपोर्ट दर्ज

  • एक साल से रह रही थी अलग , विवाह अधिनियम के तहत पारिवारिक न्यायलय में मुकद्दमा है विचाराधीन।

हिन्द मोर्चा संवाददाता।।

बरेली । गांधी पुरम निवासी व शाहजहांपुर में तैनात राज्य कर अधिकारी संजीव कुमार सक्सेना ने प्रेमनगर कोतवाली में अपनी बहू सिद्धि सक्सेना के ख़िलाफ़ ताला तोड़कर घर मे घुसकर चोरी करने का मुक़्क़द्दमा दर्ज कराया है । संजीव सक्सेना वर्तमान में राज्य कर अधिकारी हैं व शाहजहांपुर में तैनात हैं वे अपने दो पुत्रों शिवम सक्सेना एवं ओम सक्सेना के साथ शाहजहांपुर में ही रहते हैं व बरेली में गाँधीपुरम स्थित निवास पर ताला लगा रहता है।

उनका उनकी बहू सिद्धि सक्सेना व उसके मायके वालों से पिछले करीब एक साल से विवाह अधिनियम के तहत पारिवारिक न्यायालय में मुक़्क़द्दमा विचाराधीन है एवं तभी से उनकी बहू उनका घर छोड़कर चली गयी थी। उन्होंने अपनी बहू पर आरोप लगाया है कि इसी सबके बीच 29 जून 2022 को बहु अपनी माता रीता सक्सेना, पिता राजेश सक्सेना ,मौसी नीलम सक्सेना, दो भाई प्रणव एवं प्रवीर व 2 अज्ञात लोगों के साथ आई और घर का ताला तोड़ घर मे घुस गई व मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसकी सूचना उनके पड़ोसी ने दी ।

संजीव सक्सेना ने बताया कि ये लोग दबंग प्रवर्ति के हैं जिस से पूरा परिवार दहशत में है व वे लोग अपने ही घर आने में डर रहे हैं क्योंकि उनकी बहू के मायके वालों ने उनके घर पर कब्ज़ा कर रखा है। उन्होंने एसएसपी से फोन पर व थाने में तहरीर देकर मदद की गुहार की है जिसपर कोतवाली प्रेमनगर ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!