UP : महिला ने हिंदू देवी-देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद। Indecent Remarks on Hindu Gods : मुरादाबाद के पूनम विहार की रहने वाली महिला नेता ने मां सरस्वती समेत अन्य हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की है। महिला की अभद्र टिप्पणी का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद हिंदू संगठन विरोध दर्ज कराने लगे।
मामले की जानकारी होने पर आरोपित महिला के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मझोला के पूनम विहार खुशहालपुर निवासी निर्देश देवी सामाजिक संगठन की नेत्री हैं। इंटरनेट मीडिया में वह लगातार सक्रिय रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने एक स्कूल में जाकर अध्यापक के द्वारा सरस्वती वंदना कराने का विरोध किया।
इस दौरान उन्होंने बातचीत के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। कांशीराम चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह गश्त पर थे तभी कुछ लोगों ने ट्विटर पर उन्हें आरोपित महिला निर्देश देवी के ट्वीट को दिखाया।
जिसमें हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। आरोप है कि महिला ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से ट्वीट किए थे। सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि वायरल पोस्ट और वीडियो के आधार पर आरोपित महिला के खिलाफ आइटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी ने अश्लील वीडियो बनाने का लगाया आरोप
एक छात्रा ने दो सगे भाईयों पर छेड़छाड़ करने के साथ ही अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया। पीड़ित के शिकायत पत्र पर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी नवीं की छात्रा है।
ग्रामीण के अनुसार वह इंटर कालेज में पढ़ती है। जब भी कालेज जाती है तो रास्ते में दौलारी निवासी दो सगे भाई किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते हैं। आरोप है कि बीते चार अगस्त को सुबह करीब आठ बजे जब किशोरी कालेज जा रही थी तो आरोपितों ने रास्ते में रोककर झाड़ी में जबरन ले गए।
इसके बाद कपड़े फाड़कर अश्लील हरकतें की। इस दौरान दो आरोपितों ने मोबाइल पर वीडियो बनाया। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े। जिसके बाद आरोपित धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़िता ने स्वजन को घटना की जानकारी दी। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने शिकायत का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं।