Bareilly

बेमौसम बारिश किसानों पर आफत बनकर बरसी

  • बेमौसम बारिश किसानों पर आफत बनकर बरसी

अमरिया, पीलीभीत। अमरिया क्षेत्र में गुरुवार रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश किसानों पर आफत बनकर बरसी है तेज हवा बरसात के कारण धान की पकी फसल पानी में गिर गई है। जिससे अन्नदाताओं के चेहरे मुरझा गए हैं। फसलों में भारी नुक्सान होने की संभावना है पानी में गिरी फसल निकाला मुश्किल है। पहले से ही मंहगाई ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। कीटनाशक दवाओं से लेकर उर्वरक महंगा डीजल से अन्नदाता परेशान थे बीच में बरसात न होने से सूखे जैसे हालात बन गए थे।

निजी संसाधनों के जरिए महंगे डीजल से सिंचाई करके फसलों को तैयार किया था जैसे ही फसल पककर तैयार हुई मौसम ने करवट बदली। बारिश तेज हवाओं ने फसलों को ज़मीन पर बिछा दिया जिससे हजारों एकड़ धान की फसल पानी में गिर गई है। अभी भी बारिश के हालात बने हुए हैं। एक सप्ताह में आधी से अधिक फसल की कटाई हो जाती लेकिन कुदरत को शायद यह मंजूर नहीं है। पानी में फसल गिरने से फसलों का सड़ने गलने का खतरा बढ़ गया है । जिससे किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच जायेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!