Bareilly
डीसीएम और कार की आमने सामने भिड़ंत, 5 लोग घायल
-
डीसीएम और कार की आमने सामने भिड़ंत, 5 लोग घायल
गजरौला, पीलीभीत। गजरौला पूरनपुर के नेशनल हाईवे के विनौर करीब 6 बजे डीसीएम और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें डीसीएम सवार चार लोग घायल हो गए डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया एक कार चालक भी घायल हो गया।
पीलीभीत के तरफ से बाइको से भरी डीसीएम पूरनपुर को जा रही थी और कार पूरनपुर से पीलीभीत की तरफ जा रही थी पुल के पास दोनों की भिड़ंत हो गई। घायलो को निजी वाहनों से अस्पताल भिजवाया, बताया जा रहा है कि घायल सौरभ मिश्रा अजय सूरज पाल पुत्र तिलकराम यह लोग डीसीएम पर बैठे हुए थे। गजरौला थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया है कि घायलों को निजी वाहन से भेज दिया गया इलाज के लिए।
Read also : क्षेत्र पंचायत बैठक में कई विभागों के अफसरों की मौजूदगी में विकास और समस्याओं पर की चर्चा