क्षेत्र पंचायत बैठक में कई विभागों के अफसरों की मौजूदगी में विकास और समस्याओं पर की चर्चा
-
बाल विकास, बिजली और शिक्षा विभाग की मनमानी पर जताई नाराजगी
पूरनपुर, पीलीभीत। क्षेत्र पंचायत की बैठक में खुद को भाजपाई कहने वाले लोगों ने बीडीसी व प्रधानों को अपने पक्ष में कर साधारण बैठक को विफल कराने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन कोरम पूरा होने पर बैठक संपन्न हो गई। चर्चा है कि आयोजित बैठक में सदस्यों को कई प्रकार के प्रलोभन देकर जाने से रोका गया।
इसके बावजूद भी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान सदस्यों ने बैठक में उपस्थिति दर्ज करा कर साधारण बैठक को कोरम पूरा कर संपन्न करा दिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए, सबका सम्मान क्षेत्र में विकास कार्य कराने का भरोसा दिलाया है।
पूर्व निर्धारित एजेंडे पर क्षेत्र पंचायत की साधारण बैठक का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रमुख का स्वास्थ्य ठीक न होने पर उनके प्रतिनिधि/पुत्र आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। 273 में 100 बीडीसी, 188 में 64 प्रधान और तीन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक शुरू होने के दौरान दूसरे गुट के लोगो ने कई बीडीसी और प्रधान ब्लॉक में नहीं घुसने दिया गया।
बैठक में मौजूद कृषि, शिक्षा, समाज कल्याण, विकास विभाग सहित अन्य विभागों के जिम्मेदारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास पर जोर दिया। जिला पंचायत सदस्य ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा इस गांव की जानकारी देने के दौरान सीडीपीओ पुलिस बुलाने की धमकी देते हैं।
इसके अलावा नई बस्ती के प्राथमिक स्कूल में नामांकित 417 बच्चों में मात्र 2 शिक्षकों द्वारा शिक्षा देने पर सवाल उठाएं। इस पर सभी ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में मौजूद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि छोटे खान ने विद्युत शिक्षा सहित अन्य विभागों के अफसरों की मनमानी पर नाराजगी व्यक्त की। संबंधित विभागों के उच्च अफसरों को कराने को भी कहा गया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य शोएब अहमद उर्फ फुल बाबू ने प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बुधवार को लगने वाले ब्लॉक दिवस को सप्ताहिक मेला के रूप में मनाने को कहा है। इसमें सभी विभागों के अफसरों की मौजूदगी में जनता की समस्या का समाधान होने की बात कही गई है। सभी ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन से कोई उपस्थित नहीं हो सका। इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने को कहा गया है।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू ने क्षेत्र के विकास का भरोसा दिलाया है। बैठक का संचालन जेई सालिकराम ने किया। कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कोरम के अभाव में भी बैठक करने का आरोप लगाया है। इस मौके पर प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष नरेश पाल, यादविंदर पाल सिंह सोढ़ी, राजेश मौर्या, चंद्र प्रकाश सक्सेना, मिलाप सिंह, वीडियो सर्वेश कुमार, सीडीपीओ नीरज कुमार, एसडीओ विद्युत प्रवीण कुमार, एडीओ पंचायत अजय देवल सहित कई अफसर और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
क्षेत्र पंचायत की बैठक फ्लाप करने को विरोधियों ने कई बीडीसी को होटल में रोका
पूरनपुर, पीलीभीत। गुरुवार को पूरनपुर ब्लाक सभागार में प्रस्तावित बीडीसी की बैठक में विकास कार्यों के विरोधियों ने कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गुमराह कर होटल में ठहरा दिया। इसके बाद ब्लॉक में एंट्री ना होने पर गेट पर ही बैठक को फ्लॉप करने का षड्यंत्र रचने लगे। इसके बावजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों के पहुंचने से बैठक का कोरम पूरा हुआ। इसके बाद सकुशल बैठक संपन्न हुई।
इसमें विकास कार्य और समस्याओं पर चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू ने बताया पार्टी के कुछ लोग भाजपा की ब्लाक प्रमुख और पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बीडीसी को बरगला रहे हैं। इसके चलते कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गुमराह कर 3 दिन से होटल में रखा गया है। पूरे मामले को संगठन के उच्च पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
आर्थिक हित के लिए बीडीसी को किया जा रहा गुमराह
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू ने कहा कि कुछ लोग बैठक का नहीं बल्कि क्षेत्र पंचायत पूरनपुर अंतर्गत आने वाले समस्त वार्डों व ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों का विरोध कर रहे हैं। श्री दीक्षित ने कहा कि लोग उनसे असंतुष्ट हो सकते हैं तथा उनका विरोध कर सकते हैं। लेकिन क्षेत्र के विकास में बाधक बन वे स्पष्ट कर रहे हैं कि उन्हें अपने व्यक्तिगत आर्थिक हित साधना है न कि क्षेत्र का विकास पर जनप्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ाना है। उन्होंने सबका साथ सबका विकास के आधार पर प्राथमिकता के अंतर्गत शीघ्र विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर कराने की बात कही, जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत के साथ स्वागत किया।