Bareilly

किसानों और जनता की समस्याओं के लिए तहसील में गरजे भाकियू कार्यकर्ता

  • किसानों की समस्याओं को लेकर 13 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा

पीलीभीत। किसानों की गम्भीर समस्याओं को लेकर भाकियू (अरा0) ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक गुट के जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह जनसमस्याओं को लेकर कार्यकर्ता के साथ तहसील पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त और कच्चे होने पर नाराजगी जाए कर प्रदर्शन किया।इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार  ध्रुवनारायण को सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया कि यातायात की समुचित व्यवस्था न होने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी होने की बात कही। सड़कें बदहाल होने से अस्पताल, स्कूल  शादी विवाह सहित अन्य स्थानों पर जाने के लिए भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जंगल की तार फेंसिंग न होने से वन्यजीव खेतों और आबादी में पहुंचकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।

मंडी समितियों में किसानों का धान औने पौने दामों में बिक रहा है। किसानों को प्रत्येक मंडी में सिक्स आर पर्ची भी नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम रुपयों में धान की खरीद की जा रही है। इसके अलावा नकली उर्वरक खाद की बिक्री पर रोक लगाने, गन्ना बकाया भुगतान देने, सहकारी समितियों पर समय से गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी, एनपीके और यूरिया खाद उपलब्ध कराने, खेतों में कटीले तारों और पराली जलाने पर प्रतिबंध हटाने, चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने,

पालतू पशुओं का टीकाकरण करने, जनपद के पशु चिकित्सालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने और झोलाछाप पशु चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने, आसाम हाइबे 730 हरदोई ब्रांच नहर पुल मार्ग का शीघ्र निर्माण करने सहित 13 समस्याएं का निस्तारण करने की मांग की है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह, कुलवंत सिंह, रामकुमार प्रजापति, रामकृपाल, बालक राम, सोनपाल गोकरन लाल, राममूर्ति लाल, राजेश, गुरतेज सिंह, पवन कुमार वर्मा, अनूप वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!