हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस तेज़ रफ़्तार मोटर साइकिल की टक्कर से कक्षा 12वीं छात्र की मौ
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस
-
तेज़ रफ़्तार मोटर साइकिल की टक्कर से कक्षा 12वीं छात्र की मौत
(बलिया) थाना उभांव क्षेत्र चौकिया नगरा मार्ग पर अवांय गांव स्थित पॉवर हॉउस के करीब सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी (17) वर्षीय युवक की बाइक की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।जबकि उसका (19) वर्षीय साथी युवक घायल हो गया।लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी सीयर पहुचाया गया जहाँ चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।दूसरे युवक का उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे घर जाने के लिए छोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।उभाव थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी वारहवीं का छात्र अमन आलम(17)पुत्र असरे आलम उर्फ गुड्डु अपने साथी जुल्फीकार उर्फ टुनटुन (22) अपने अपने घर से खाना खाने के बाद चौकिया नगरा मार्ग पर टहलने के लिए निकल पड़े और वह अभी चौकिया मोड़ से थोड़ी दूर आवाया गांव स्थित पावर हाउस के करीब पहुचे तो बाइक की चपेट में आ जाने से दोनों घायल हो गए।घायलावस्था के उपरांत लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सक ने युवक अमन आलम को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक का इलाज के बाद घर जाने की अनुमति दे दी।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
उधर मंगलवार की सुबह घटना की सूचना जीएमएएम इंटर कालेज बेल्थरा रोड के कालेज प्रशासन को हुई तो घटना के प्रति दुख: प्रकट करते हुए कालेज परिसर में गतबब्य आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा आयोजित कर एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया।प्रधानाचार्य मो मोबिन छात्र के परिजनों से मिलने उनेक निवास जाकर मुलाक़ात की और हौसला रखने की बात कही उन्होने बताया की अमन आलम कला वर्ग से बारहवीं का एक होनहार अनुशासित छात्र रहा जो पढ़ने में काफी अभिरूचि रखता था।