Baliya

सपा बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की सड़क दुर्घटना में मौत।

हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ए, समद

  • सपा बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की सड़क दुर्घटना में मौत।

बलिया जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की सड़क दुर्घटना में मौत वो फेफना विधानसभा के बिसुकिया निवासी थे। राजमंगल यादव का शहर से सटे पहाड़ीपुर स्थित सावित्री नगर में आवास है। बतादें कि घटना की सूचना मिलते ही बलिया के सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई राजमंगल यादव श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ के महामंत्री भी रह चुके हैं। इसके साथ-साथ वह जिला पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुके थे।

जैसा की बताया जा रहा है कि वो लखनऊ के लोहिया पार्क के पास रविवार की सुबह टहलने के बाद वह स्कूटी से लौट रहे थे। की उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोगों ने उपचार के लिए पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है उनके निवास पर चाहने वालों का तांता लगना शुरू हो गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!