Baliya

वरिष्ठ पत्रकार के भाई व भाभी कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल

हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

  • वरिष्ठ पत्रकार के भाई व भाभी कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल

बलिया बिल्थरा रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक व पीटीआई संवाददाता अनुपम हेमकर के बड़े भाई राजेश कुमार हेमकर (60) अपनी पत्नी सावित्री देवी (57) के साथ अपनी ससुराल रुद्रपुर से बेल्थरा आ रहे थे कि प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार भागलपुर पुल को क्रॉस कर रही थी कि अचानक पुल पर मरम्मत के लिए अस्थाई तौर पर बने डिवाइडर से कार टकरा गई टक्कर इतना जोर की लगी कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया इस दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसी दौरान बाइक से बेल्थरा रोड आ रहे एक शिक्षक अमर प्रताप सिंह ने उन्हें पहचान लिया और उन्होंने आनंद फानन में इसकी सूचना घर वालों को दिए तथा एंबुलेंस की सहायता से उन्हे सीएचसी सीयर लाया गया जहां सीएचसी अधिक्षक राकेश कुमार सिंह के देख रेख दोनो घायलों का उपचार शुरू किया गया वहीं सावित्री देवी को सिर व पैर में गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें ज़िला अस्पताल के लिए रेफर किया गया वहीं परिजन उनके बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर लेगए जहां उनका इलाज चल रहा है।

बता दे की देवरिया व बलिया को जोड़ने वाले सरयू नदी पर बना भागलपुर पुल के अस्थाई डिवाइडर से एक कार के टकरा जाने से कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जहां आसपास के लोगों की सहायता से उन्हें सीएचसी सीयर ले जाया गया गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!