Baliya

मेंस यूनियन ने सौंपा सहायक मंडल अभियंता को बारह सूत्रीय ज्ञापन

  • मेंस यूनियन ने सौंपा सहायक मंडल अभियंता को बारह सूत्रीय ज्ञापन

टूंडला।बुधवार को एरिया हाउसिंग कमेटी की मीटिंग मे नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन टूंडला ने रेलवे कालोनियों व रेलवे आवासो से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर सहायक मण्डल अभियंता मुख्यालय चेयरमैन एरिया हाउसिंग कमेटी उ.म.रे. टूंडला को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में रेलवे कालोनियों में स्थित जर्जर हो रहे रेल आवासो की मरम्मत व सड़क की मरम्मत की बात उठाई एंव इसके साथ साथ रेलवे अस्पताल टूंडला के गार्डन मे पानी की व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया गया तथा रेल आवासो के पीछे बनी सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय है तथा अन्य बिन्दुओ के बारे मे भी यूनियन ने अवगत कराया।ज्ञापन के प्रतिउत्तर मे सहायक मण्डल अभियंता मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे टूंडला ने शीघ्र ही सीवरटैंक के ढक्कन अभिलम्ब लगाने का आश्वाशन दिया और कहा कि रेलवे अस्पताल टूंडला के गार्डन मे पानी की व्यवस्था की जाएगी और रेलवे कालोनियों की सड़क जो काफी जर्जर अवस्था मे है उसे भी शीघ्र ही सही कराने का आश्वाशन दिया गया है।इस मीटिंग के दौरान सभी रेलवे कालोनियों मे पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था का भी मुद्दा उठा जिसे सहायक मण्डल अभियंता मुख्यालय उ म रे टूंडला द्वारा शीघ्र ही हल करने की बात कही गयी।इस मीटिंग मे मुख्य रूप से सरदार सिंह,जयकिशन अजवानी,अमित पाल सिंह, दीपक शर्मा,विनोद यादव, रंजीत कुमार,अरविंद कुमार मीना,जितेंद्र कन्नोजिया,कैलाश चन्द्र,मनोज मीना आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!