बेल्थरा रोड क्षेत्र के दो छात्रों ने (NEET) परीक्षा निकाल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया
हिन्द मोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
बेल्थरारोड के वार्ड नंबर 4, शास्त्री नगर निवासी आर्यन जायसवाल व इमलिया के अयान ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मूलतः एक मध्यम वर्गीय परिवार के छात्रों की इस सफलता को लेकर उसे बधाई देने वालों का तातां लगा हुआ है। वहीं वार्ड नंबर 4 के आर्यन को बधाई देने व्यापारी नेता व जायसवाल समाज के संरक्षक प्रशांत कुमार मंटू ने भी उक्त छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बेल्थरारोड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 की सभासद गीता देवी के पुत्र आर्यन जायसवाल ने नीट परीक्षा में 610 अंक लाकर ओबीसी श्रेणी में 6970 वां रैंक हासिल किया है। आर्यन के पिता पूर्व सभासद अजय जायसवाल गुड्डू एक मेडिकल स्टोर का संचालन कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके तीन पुत्र शिवम्, मनीष व आर्यन हैं। चूकि घर का व्यवसाय मेडिकल स्टोर के रूप में होने के चलते आर्यन का सपना एक डाक्टर बनना रहा। उसने अपने बनाए हुए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरू से ही पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया।
उसने ज्ञान कुंज विद्यालय से 2018 में हाईस्कूल 92 फीसदी व इंटरमीडिएट 2020 में 95.8 फीसदी अंक से पास किया। इस दौरान कोविड काल के चलते उसने पिपरौली बड़ागांव स्थित इस्तियाक मेमोरियल विद्यालय से बी फार्मा भी पूरा कर लिया। कोविड का दौर समाप्त होने पर उसने वाराणसी में एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी शुरू की। आर्यन ने बताया कि वह तीन घंटे कोचिंग के लिए कार्य पूरा करने के बाद 5 से 6 घंटा पढ़ाई करता था।
वहीं बेल्थरा रोड इमलिया के निवासी अयान ने 720 में 635 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है अयान पिपरौली बड़ा गाँव के सैंटजेवीयर्स स्कूल से 2019 में इंटर मीडिएड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद नीट की तैयारी में जुट गए। मौके पर पहुँचे मशहूर शायर अर्शद हिंदुस्तानी ने मुबारक़बाद देने अयान के घर पहुँच कर अयान का माल्यार्पण कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई किया। पूछे जाने पर अयान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया ।