बाढ़ से भयभीत हुए ग्रामीण, मौके का मुआयना करने पहुंचे डीएम एसपी और एसडीएम बिल्थरा रोड
*हिन्द मोर्चा न्यूज़ बेल्थरारॊड बलिया*
बेल्थरारॊड (बलिया) घाघरा का तांडव जारी हल्दी रामपुर स्थित रेगुलेटर से पिछले 5 दिनों से रिसाव के बावजूद अभी उसे बंद करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। रेगुलेटर से पानी के रिसाव के चलते जहां कोहली मुहाल ताल पानी से लबालब भर गया है।
वहीं अब पानी आसपास के खेतों को भी लोगों ने में लगे हुए हल्दीराम रेगुलेटर के चौकीदार सुरेंद्र यादव ने बताया कि रेगुलेटर का मुआयना करने जेई व ठेकेदार तो आए थे पर अभी पानी के रिसाव को रोकने के लिए बालू आदि की बोरीयां नहीं पहुंची हैं।
वहीं टमुनिया गाँव में बाढ़ का पानी पहुंचने की खबर पर मौके पहुंचे एसडीएम बेल्थरा रोड दीपशिखा सिंह ने ग्राम प्रधान महेश यादव संग नाव पर सवार होकर तटवर्ती इलाकों की स्थिति का जायजा लिया। तटवर्ती बाढ़ के पानी से किसानों की फसल डूब कर बर्बाद होने लगी है तटवर्ती इलाके के लोगों की नीद उड़ादि है स्थिति को देखते ही डीएम एसपी भी तटवर्ती बाढ़ का जाएज़ा लेने पहुंचे।
डीएम ने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उन्हे घर से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाय वहीं प्रधान ने लेखपाल को प्रभावित लोगों की लिस्ट सौंपी शुक्रवार की अपराह्न डीएम, एसपी ने चैनपुर गुलौराहल्दी रामपुर रेगुलेटर के साथ ही तटवर्ति क्षेत्र का दौरा करते हुए मातहतों को आवस्यक कार्यवाई के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार रेगुलेटर का जलस्तर 64.50 मीटर तक पहुँच गया है अगर इसी तरह पानी का बड़ना जारी रहा तो बाँधो का टूटना शुरू हो जाएगा।
वही रेगुलेटर बंद होने के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि अभी ताल का जलस्तर 62.80 मीटर है इसका जलस्तर 63.30 मीटर होने पर रेगुलेटर चालू कर दिया जाएगा।