बर्फीली हवा कोहरे की चादर में बड़े ही उत्साह के साथ मना 75वां गणतंत्र दिवस
-
बर्फीली हवा कोहरे की चादर में बड़े ही उत्साह के साथ मना 75वां गणतंत्र दिवस
बिल्थरा रोड बलिया (हिंदमोर्चा न्यूज) कोहरे के बावजूद गणतंत्र दिवस की रही धूम हिन्दी दैनिक तरूण मित्र कार्यालय पर मुख्य अतिथि अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार हेमकर व विशिष्ट अतिथि दैनिक भास्कर के पत्रकार अशोक जायसवाल ने झंडा फहराया। झंडारोहण के लिए जगह-जगह रंगोली बनाई गई थी इस दौरान तहसील उभांव थाना सीयर पुलिस चौकी सहित विभिन्न सरकारी कार्यालय विद्यालयों व स्कूलों में झंडा रोहण किया गया।
वहीं भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने भी झंडारोहण के बाद अपने अनुभव बताएं इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही बता दे की गणतंत्र दिवस पर सुबह से ही कोहरा छाया रहा भीषण ठंड के बीच भी लोगों में उत्साह नजर आया घने कोहरे में जहां स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते नज़र आए वहीं विभिन्न कल्बो के सदस्य झंडारोहण के लिए रंगोली बनाते नजर आए उप जिला अधिकारी ए आर फारूकी ने जहां तहसील मुख्यालय पर झंडा फहराया वहीं डीके श्रीवास्तव ने उभांव थाना पर झंडा फहराया सीयर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने झंडा रोहण किया भूत पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने कुंडैल में झंडारोहण के बाद अपने अनुभव साझा किया उन्होंने इस दौरान भारत पाकिस्तान युद्ध की भी चर्चा की वही बेल्थरा रोड हिंदी दैनिक तरुण मित्र कार्यालय पर पत्रकारों द्वारा झंडारोहण किया गया।
इसके इलावा जीएमएएम इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड, डीएवी इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड, नवजीवन इंग्लिश मीडियम स्कूल बेल्थरा रोड, न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल बेल्थरा रोड, बीबीडी स्मार्ट बाजार बेल्थरा रोड, यूनाइटेड क्लब बेल्थरा रोड,सीचसी सीयर, सीयर ब्लॉक, अखिल भारतीय साहू समाज बेल्थरा रोड, मदरसा अरबिया नुरुल इस्लाम बेल्थरा रोड, मदरसा मदीनतुल इल्म बेल्थरा रोड,एसपीजी विद्यालय बहोरवां रोड बिल्थरा रोड, रेलवे स्टेशन बिल्थरा रोड, एस एच एकेडमी फरसाटार,जमीला नेशनल इंटर कॉलेज फरसाटार, बेल्थरा रोड इंटरमीडिएट कॉलेज बिठुआ, अब्दुल राफे मेमोरियल इंटर कॉलेज फरसाटार, कैरियर एजुकेशनल एकेडमी फरसाटार, जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। हिन्दी दैनिक तरूण मित्र कार्यालय पर क्षेत्र के सभी पत्रकार सहित सैकड़ों नगर वासी उपस्थित रहे।