Baliya

नवागत उभांव थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने दुर्गा पूजा और दशहरा से संबंधित सीयर पुलिस चौकी पर की बैठक

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
  • नवागत उभांव थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने दुर्गा पूजा और दशहरा से संबंधित सीयर पुलिस चौकी पर की बैठक

बलियाः सीयर पुलिस चौकी पर दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर थाना उभांव के नवागत इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने पूजा समिति पदाधिकारियों और नगरवासियों के साथ बैठक किया। रविवार की देर शाम हुए बैठक में उभांव इंस्पेक्टर ने कहा कि उभांव थाना क्षेत्र के 56 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किए गए है।

इनमें सुरक्षा के हर इंतजाम होने चाहिए और आपसी सहमति से क्षेत्र के तुर्तीपार, बेल्थरारोड एवं हल्दीरामपुर रेगुलेटर पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।

इंस्पेक्टर ने शांतिपूर्वक सकुशल दुर्गा पूजा और दशहरा मेला संचालन को लेकर हर तरह के एहतियात बरतने की हिदायत भी दी। कहा कि पूजा पंडालों में अपात स्थिति से निपटने के लिए प्रर्याप्त मात्रा में बालू की व्यवस्था जरुर रखें। सीसी टीवी कैमरे भी लगाएं जाएं या मोबाईल द्धारा निगरानी रखी जाए।

उन्होने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाएं। पुलिस प्रशासन हर तरह से मदद को मुस्तैद रहेगी लेकिन बवालियों से सख्ती से निपटा जायेगा। इंस्पेटर ने स्पष्ट कहा कि पूजा पंडालों में अश्लील और फुहड़ गाने कतई नहीं बजेंगे।

बैठक में चौकी इंचार्ज सीयर देवेंद्र प्रजापति, सभासद परवेज हमजा गुड्डू, राहुल मद्देशिया, सन्तोष कनौजिया, अमर प्रीत सिंह, विकास कुमार पांडे, विनोद कुमार वर्मा, अतुल कुमार, चंदन, संतोष कन्नौजिया समेत अनेक नगरवासी और पूजा समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!