Baliya

थाना सहतवार क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या मामले का सफल अनावरण। 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

  • हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
  • थाना सहतवार क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या मामले का सफल अनावरण। 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
    एक अदद लकड़ी का पटरा ( आला कत्ल) बरामद
    सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर हुई थी मारपीट

पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण, संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैस के निकट पर्यवेक्षण में सहतवार पुलिस टीम को मिली सफलता ।

शनिवार को थाना सहतवार अंतर्गत ग्राम मुडाडीह निवासी मृतक दीपू पासवान पुत्र लालजी पासवान को तिलक समारोह से घर आते समय कुछ लोगों द्वारा लाठी डण्डे व नुकीले चीज व चाकू से मारकर घायल कर दिया गया था जिनका जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द द्वारा तत्काल घटनास्थल का मुआयना कर घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था तथा इस संबंध में थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण का प्रयास किया जा रहा था जिस क्रम में सहतवार पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है ।

दिनांक 01.12.2023 को थाना सहतवार के प्र0नि0 विकास चन्द्र पाण्डेय मय हमराह के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित, अपराधी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 276/23 धारा 34,302 भा0द0वि0 व 3(2)5 SC/ST ACT के अभियोग में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन व विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये 02 नफर वाँछित अभियुक्तगण 1. विशाल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी मुडाडीह थाना सहतवार जनपद बलिया को उसके घर से दबिश देकर हिरासत पुलिस में लिया गया कि मौके पर ही उपरोक्त घटना मे शामिल 1 अन्य अभियुक्त 2. मिथिलेश वर्मा पुत्र उमेश वर्मा निवासी कुशहर थाना सहतवार जनपद बलिया भी अचानक उपस्थित आ गया जिसे कारण गिरफ्तारी बता कर पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्त विशाल गुप्ता द्वारा घटना स्थल के पास स्थित खेत मे घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पटरा जिससे विशाल गुप्ता द्वारा मृतक को मारा गया उठाकर दिया गया।

पूछताछ में दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि घटना के 4-5 दिन पूर्व कस्बा रेवती मे मृतक दीपू पासवान के साथ हम लोगो से कहा सुनी हुयी थी क्योंकि दीपू पासवान हम लोगो के विरुद्ध सोशल मिडिया पर कमेन्ट कर रहा था। जिसको लेकर हम लोग दीपू पासवान को काफी समझाये बुझाये थे लेकिन दीपू नही मान रहा था तो दिनांक 24.11.23 को ग्राम मुडाडीह मे मै व मिथिलेश वर्मा, अमन वर्मा, नीरज पासवान, मोनल तिवारी, सन्नी गोंड से मृतक दीपू पासवान से झगड़ा हुआ हम लोग दीपू पासवान को सिर्फ डराने धमकाने के लिये मारे पीटे थे मारपीट में 8-10 और लोग भी शामिल थे, मैनें दीपू पासवान को लकड़ी के पटरे से मारा था तथा कुछ लोग चाकू व सूजा जैसे नुकीले चीज से दीपू पासवान को मारे पीटे थे । दीपू को किसने चाकू / नुकीले चीज से मारा मै देख नही पाया क्योकि रात का समय था । अभियुक्त मिथिलेश वर्मा द्वारा भी उपरोक्त बातें स्वीकार करते हुये घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया किन्तु मृतक दीपू पासवान को चाकू व किसी अन्य नुकीले चीज से स्वयं द्वारा मारने से इंकार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया । तथा घटना में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!