थाना उभांव क्षेत्र नगरा मार्ग फरसाटार में दो बाईक की आमने सामने टक्कर
-
थाना उभांव क्षेत्र नगरा मार्ग फरसाटार में दो बाईक की आमने सामने टक्कर
उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड नगरा मार्ग पर फरसाटार गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा दोनों घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एक युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर जबकि दूसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव निवासी जकउल्लाह 25 वर्ष अपनी बाइक से भुआरी मोड़ की तरफ जा रहा था। अभी वह भुआरी मोड़ पहुंचा ही था कि चौकिया मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों युवक उछल कर दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में जकउल्लाह व दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार की पहचान सौरभ यादव (18 वर्ष) पुत्र अमरजीत यादव निवासी बंजारी थान के रूप में हुई। घायल बाइक सवारों को खून से लथपथ देख आसपास के लोगों ने उन्हें चार पहिया पिकप से सीएचसी सीयर पहुंचाया। वहीं सौरभ यादव के साथ बाइक पर बैठा दूसरा युवक बाल बाल बच गया तथा उसे मामूली चोट आई। गंभीर रूप से घायल युवकों को चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जकउल्लाह की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर जबकि दूसरे घायल सौरभ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे दोनों घायलों के परिजन उन्हें चिकित्सक द्वारा रेफर किए गए स्थान को लेकर रवाना हो गए।