डीएवी अण्डरपास हेतु पूर्वोतर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन
- हिंदमोर्चा न्यूज
डीएवी अण्डरपास हेतु पूर्वोतर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन
(बलिया) बेल्थरा रोड पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित औडिहार से भटनी रेलवे स्टेशन के बीच चल रही रेल पटरी के दोहरीकरण के बीच स्थानीय डीएवी रेलवे ढाले का केविन ध्वस्त कर रास्ता को बन्द कर दिया गया है। इसके सन्दर्भ में सलेमपुर लोक सभा भाजपा सांसद रविंदर कुशवाहा के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा डीआरयूसीसी मेम्बर देवन्द्र क़ुमार गुप्त के नेतृत्व में अण्डरपास अथवा पैदल पुल बनवाने के लिए पूर्वोतर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव से मिलकर एक ज्ञापन दिया गया। उस ज्ञापन के माध्यम से जनहित में वहाँ की स्थिति का संपूर्ण ब्योरा देकर अण्डरपास अथवा पैदल पुल बनवाने के लिए पहल किया है। इस संबंध में डीआरएम श्रीवास्तव ने प्रतिनिधिमण्डल से जनभावनाओ को देखते हुए अण्डरपास अथवा पैदल पुल स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञातव्य है कि डीएवी रेलवे ढाला 18C बन्द हो जाने से प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीर एवं सवारी वाहनों हजारों की संख्या में आमजन परेशान हो चुके है।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीकान्त मास्टर साहब, गोपाल चौरासिया व शेरू दूबे, अमित गुप्ता, हृदयानन्द चौरसिया इत्यादि मौजूद रहे |