Baliya

टूडंला चैयरमैन चौधरी भंवर सिंह का नगर पालिका परिषद टूंडला में स्वागत हुआ

  • टूडंला चैयरमैन चौधरी भंवर सिंह का नगर पालिका परिषद टूंडला में स्वागत हुआ

फिरोजाबाद टूंडला आज दिनांक 10/2/2024 को कार्यालय नगर पालिका परिषद टूण्डला में लगे आउटसोर्सिंग पम्प ऑपरेटर 8 महा का वेतन व सफाई कर्मचारियों 5 महा का वेतन का रुका हुआ वेतन पालिका मा0अध्यक्ष श्री चौधरी भंवर सिंह एवं अधिशासी अधिकारी श्री आशुतोष त्रिपाठी जी के प्रयासों से समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का संपूर्ण वेतन बांट दिया गया। जिस खुशी में समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा आज पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष चौधरी भंवर सिंह प्रतिनिधि हरीश चौधरी लेखाकार श्री वीरेश्वर दयाल जी प्रभारी सफाई निरीक्षक अशोक शर्मा जी का समस्त कर्मचारियों द्वारा फूल माला पहनकर स्वागत किया गया जिस मौके पर रमन वाल्मीकि कमल वाल्मीकि जय कुमार हीरो दीपक ठेनुआ शैंकी चौधरी जोंटी सभासद बेताब वालमीकि अन्य पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!