जिलाधिकारी व सांसद ने आसरा आवास के 42 लाभार्थियों को उनकी आवास की चाबी सौंपी
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2022/08/asra-aawas.jpg)
हिन्दमोर्चा न्यूज़ बेल्थरा रोड बलिया
बेल्थरा रोड (बलिया) आसरा आवास के 42 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी जिलाधिकारी व सांसद ने सौंपी आवास की चाबी वितरित करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।
आपको बता दें कि कई बार बदली आवंटन की तारीख से आवास की चाबी जिला अधिकारी की मौजूदगी में देने की घोषणा के चलते उन्हें तत्काल चाबी नहीं मिल सकी थी इस दौरान तीन तीन बार आवंटन का समय बदलने से आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान लाभार्थियों का अपने घर पर तिरंगा फहराने का सपना पूरा नहीं हो सका इस दौरान व खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर थे।
14 जून को तहसीलदार सभागार में उपजिलाधिकारी नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ईओ बृजेश कुमार गुप्त की मौजूदगी में आसरा आवास के लिए चयनित 42 पात्रों को एक छोटी बच्ची के माध्यम से लॉटरी निकाल कर आवास का नंबर आवंटन किया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह, परियोजना अधिकारी अरुण मिश्र, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अनिल कुमार अग्निहोत्री, भाजपा नेता छठठू, चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, खंड विकास अधिकारी मधुछंदा सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता ,भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुशीला भारती, पंकज मिश्र, अमरजीत सिंह ,सुनील कुमार टिंकू, दयाशंकर वर्मा, सत्य प्रकाश सिंह, आलोक गुप्ता, अमित जायसवाल, राम मनोहर गांधी ,विनोद जायसवाल, सभासद पीक्की वर्मा, अंचल वर्मा, सुधीर मौर्य, सूबेदार, असलम ,गुड्डू, जयसवाल, परवेज हमजा उर्फ गुड्डू, आदि मौजूद रहे।