जल्द बनेगा आरोग्य धाम दयाल फाउंडेशन -डायरेक्टर राजेश सिंह दयाल
हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
-
जल्द बनेगा आरोग्य धाम दयाल फाउंडेशन डायरेक्टर राजेस सिंह दयाल
(बलिया) सिकंदरपुर. दयाल फाउंडेशन के तत्वाधान में मुफ्त जांच, मुफ्त दवा, मुफ्त इलाज का लगा शिविर सिकंदरपुर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगड़ में लगाये गए दो द्विवसीय निःशुल्क के पहले दिन हज़ारों की संख्या में वृहद् स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे।
मरीजों ने अपनी चिकित्सकीय जांच कराकर दवा प्राप्त किया। निःशुल्क जांच और दवा मिलने पर दूर दराज से आये मरीजो के चेहरे पर मुस्कान दिखी। साथ ही उन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजक समाजसेवी राजेश सिंह दयाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दे रहे थे।
लोगो का कहना था कि इस तरह का सुविधा जनक स्वास्थ्य शिविर कभी नही देखा गया। ऐसे शिविर में इलाज होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। वहीं दयाल फाउंडेशन के डायरेक्टर राजेश सिंह दयाल स्वयं मरीजो के इलाज में सहयोग करते दिखे। इनके समाज के प्रति सच्ची निष्ठा, त्याग और समर्पण का लोग जमकर सराहना होती रही।
राजेश सिंह दयाल ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सलेमपुर लोकसभा की जनता का सेवा करते रहे। जनता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लखनऊ के चन्दन अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजो की जांचकर दवा दिया गया।