Baliya

आर्केस्ट्रा में काम करने वाला युवक ने लगाई फांसी जाँच में जुटि उभांव पुलिस

हिन्द मोर्चा न्यूज़ रिपोर्टर बेल्थरारॊड बलिया

बेल्थरारॊड (बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के कुण्डैल गांव में किराए के मकान में रहने वाले बंगाल निवासी एक युवक ने सोमवार की देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। युवक आर्केस्ट्रा में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया।

सोनाडीह रेलवे ढाला से लगभग 2 किमी दूर सोनाडीह मार्ग पर बंगाल निवासी युवक मोती (25 वर्ष) पुत्र अहद अली सोमवार की देर रात गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना मिलने पर उभांव एसएचओ राजीव कुमार मिश्र घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से इसके बावत पूछताछ की। पूछताछ में युवक द्वारा फांसी लगाए जाने का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए बलिया भेज दिया।

इस सम्बन्ध में उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र का कहना है कि परिवार की रोजी रोटी चलाने के लिए उक्त युवक आर्केस्ट्रा में नाचने गाने का कार्य करता था। पश्चिम बंगाल कोलकाता निवासी मोती रेलवे ढाला सोनाडीह मार्ग पर एक मकान में किराए पर रहता है। जानकारी दी कि मृतक की पत्नी यास्मीन पुत्री मिकाइल मीर, मोहल्ला पहाड़पुर, थाना महेश तल्ला, कोलकाता द्वारा इस सम्बन्ध में एक तहरीर भी दी गयी है। बताया कि तहरीर में उसने लिखा है कि उसका पति गांजा तथा शराब पीने का आदी था तथा उसकी तबीयत खराब चल रही थी। उसे दवा लाने के लिए पैसा भी दिया गया था, लेकिन वह पैसा पीने खाने में खर्च कर दिया था।

सोमवार की देर शाम जब उसकी खोजबीन की गई तो वह मकान के छत पर गमछे का फंदा बनाकर उसपर लटका पाया गया। पत्नी ने उसके आत्महत्या करने की सूचना पर उभांव पुलिस घटनास्थल स्थल पहुंची।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!