Video News : राष्ट्रीय पोषण सफल जागरूक रैली को बेल्थरारोड चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया
हिन्द मोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
-
राष्ट्रीय पोषण सफल जागरूक रैली को बेल्थरारोड चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया
बेल्थरा रोड (बलिया) जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के सफल क्रियान्वयन व जागरूकता अभियान के मद्देनजर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गुरुवार को एक रैली निकाली गई। रैली में नारों के सहारे लोगों को जागरूक किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
ब्लाक परिसर से प्रारम्भ हुई रैली चौकियां मोड़, तहसील का चक्रमण करती हुई कार्ययोजना जाकर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान पोषण युक्त आहार खाओ, सदैव अच्छी सेहत पाओ। हमने भी मन में ठाना है, हर बच्चे को स्वस्थ बनाना है। अंकुरित अनाज खाएंगे, अच्छी सेहत पाएंगे। हाथ धुलेंगे साबुन से, तो रोग मिटेंगे जीवन से जैसे नारे बोले गए।
इस दौरान 1 से 30 सितम्बर तक चलने वाले पोषण माह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकत्रियों ने शिशु के पोषण का आधार है, मां का दूध ही सर्वोत्तम आधार है। पोषण टीके खेत खिलौने, बच्चे इनसे बने सलोने। हमने भी मन में ठाना है, हर बच्चे को स्वस्थ बनाना है जैसे स्लोगन लिखे गए। रैली में रमा रानी, चंदन सिंह, रामाशंकर यादव, निर्मला शर्मा, आशा, माया सिंह, सविता, निर्मला, सुनीता, मीना, संगीता, राममनोहर गांधी आदि शामिल रहे।