Baliya

Video News : बेल्थरा रोड जीएमएएम इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम

हिन्दमोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर ख़ालिद नफ़ीस बेल्थरा रोड बलिया

बेल्थरा रोड (बलिया) जीएमएएम इंटर कॉलेज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण के बाद भारत मां की जय वंदे मातरम से इंटर कॉलेज गूंज उठा।

जीएमएएम इंटर कॉलेज पर आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया वही सपा के वरिष्ठ नेता एवं अल्पसंख्यक के प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मतलूब अख्तर ने अपने संबोधित में बच्चों को यह बताया कि इसी स्कूल में हमने भी शिक्षा प्राप्त की है यहीं से इंटरमीडिएट किया है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुहेल उस्मानी अपने इंकलाबी शायरी से लोगों का मन मोह लिया वही शिक्षा एक समान के जांबाज सिपाही बलिया के मशहूर शायर व कवि अरशद हिंदुस्तानी ने अपने नगमे से देश में गंगा जमुनी तहजीब का मैसेज दिया।

GMEM इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद मुबीन खान ने अपने संबोधन में कहा कि डिसिप्लिन और शिक्षा में जीएमएएम इंटर कॉलेज ज़िले में उच्चतम स्थान पर है। संबोधन के बाद खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम चालू हुआ जिसमें रस्सी कसा कसी व स्लो साइकिल रेस जैसी प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में उपस्थिति प्रधानाचार्य मो०मोबीन खान, मुख्य अतिथि के रूप में सपा नेता अ० प्र०जि०अ०मतलुब अख्तर, संचालन सुहैल उस्मानी, आमिर शमशाद,संगीता सानिया खुर्शीद, ओमकार सिंह, साद अब्दुल्ला, जीशान शमीम, दानिश, प्रवीन सिंह, जीशान सिद्दीकी,पत्रकार ख़ालिद नफ़ीस, अरशद हिंदुस्तानी आदि।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!