Baliya

SOG बलिया व थाना भीमपुरा की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय गिरोह के 4 वाहन चोर को किया गिरफ्तार

  • हिन्दमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
  • SOG बलिया व थाना भीमपुरा की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय गिरोह के 4 वाहन चोर को किया गिरफ्तार
  • SOG बलिया व थाना भीमपुरा की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय गिरोह के 4 वाहन चोर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी हुई 1ट्रक सहित अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।

अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, पुलिस टीम ने सभी अभियुक्तों को मौके से किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी व SOG बलिया और थाना भीमपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

आज दिनांक 25.08.2023 को स्वाट टीम प्रभारी उ.नि.अजय यादव मय हमराह फोर्स थाना भीमपुरा के प्रभारी निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार मय फोर्स के साथ बरौली बाजार में मौजूद थें कि उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बरौली से चिऊटापुर जाने वाले नहर पुलिया पर चोरों का गिरोह मौजूद है जो किसी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे है। इस सूचना पर थाना भीमपुरा व एसओजी की संयुक्त टीम नहर पुलिया के पास पहुँचे तो पुलिस टीम को आते हुए देख उनमें से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया ।

पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए 4 अभियुक्तों को धर दबोच लिया जिनके पहचान 1. सागर चौहान पुत्र मायानाथ ग्राम बड़हरा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर 2. विशाल चौहान पुत्र अमरजीत सा0 बड़नपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर 3.राहुल चौहान पुत्र हरिश्चन्द चौहान सा0 बड़नपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर 4. धर्मेन्द्र पुत्र रामजी सा0 रसूलपुर पचराखी थाना नन्दगंज गाजीपुर को बरौली के चिउटापुर जाने वाली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि दिनांक 11.08.2023 को थाना भीमपुरा अन्तर्गत बरौली नहर पटरी के पास से 1 ट्रक चोरी कर ली गयी थी जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज SOG बलिया व थाना भीमपुरा पुलिस की संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम सभी लोग ने अपने दो अन्य साथी अनिल उर्फ मुलायम चौहान पुत्र शिव बच्चन चौहान ग्राम मरथिया थाना घोसी जिला मऊ व पतंजलि चौहान उर्फ हैप्पी चौहान पुत्र स्व0 कौशल चौहान निवासी लखनी मुबारकपुर थाना घोसी जिला मऊ के साथ मिलकर दिनांक 11.08.2023 को बरौली नहर पुलिया के पास खड़ी ट्रक नं0 UP54D4131 को रात्रि में हम सभी लोगों ने मिलकर चुराया था। हम लोगों ने इन्दारा रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के दक्षिण में यूके लिप्टस के पेड़ो के बीच खडी किया है

अभियुक्तगणों की निशान देही के आधार पर चोरी हुई ट्रक रजि. नं. UP54D4131 इन्दारा रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के दक्षिण में यू.के. लिप्टस के पेडों के पास से बरामद कर उचित साधन द्वारा थाना भीमपुरा पर लाकर खड़ी किया गया ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!