Baliya

GMAM इंटर कॉलेज दो दिवसीय निशुल्क हेल्थ फाउंडेशन में 3297 मरीजों का हुआ उपचार

हिन्दमोर्चा न्यूज ए समद ब्यूरो रिपोर

बिल्थरारोड (बलिया)। राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा स्थानीय नगर के जीएमएएम इण्टर कालेज के प्रांगड़ में लगाये गए दो दिवसीय निःशुल्क वृहद् स्वास्थ्य शिविर में कुल 3297 मरीजों का उपचार किया गया। पहले दिन शनिवार को 1456 तथा दूसरे दिन रविवार को 1841 मरीजों ने अपनी चिकित्सकीय जांच कराकर दवा प्राप्त किया। निःशुल्क जांच और दवा मिलने पर दूर दराज से आये मरीजो के चेहरे पर मुस्कान दिखी। साथ ही उन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजक समाजसेवी राजेश सिंह दयाल प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दे रहे थे।

लखनऊ के सुप्रसिद्ध चन्दन अस्पताल के डॉक्टरों से इलाज कराने का मौका निःशुल्क पाकर मरीजों में खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। लोगो का कहना था कि इस तरह का सुविधा जनक स्वास्थ्य शिविर कभी नही देखा है। ऐसे शिविर में इलाज होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के डायरेक्टर राजेश सिंह दयाल स्वयं मरीजो को इलाज में सहयोग करते दिखे।

इनके समाज के प्रति सच्ची निष्ठा, त्याग और समर्पण का लोग जमकर सराहना करते दिखे। राजेश सिंह दयाल ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सलेमपुर लोकसभा की जनता का सेवा करते रहे। जनता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लखनऊ के चन्दन अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजो की जांचकर दवा दिया गया। मरीजों के मंजीयन के लिए तीन काउण्टर स्थापित किया गये थे।

पैथोलाजी जांच के लिए भी अलग से ब्यवस्था की गयी थी। प्रथम दिन शनिवार को प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक तथा दूसरे दिन रविवार को 4 बजे शाम तक 4 पंजीयन काउंटर पर मरीजों की लाइन में भारी संख्या देखने को मिली।

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित वृहद् स्वास्थ्य शिविर में समाजसेवी रविशंकर सिंह पिक्कू, प्रधानाचार्य मोबीन अहमद, उत्कर्ष सिंह, युवा नेता शुभम सिंह परिहार, राहुल चौरसिया, हिमांशु शेखर सिंह, मानवेन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, मोहित, मनोज कुमार, जमील अहमद, अंकित समेत अनेक लोगों का सक्रिय एवं सराहनीय योगदान दिखा।

दयाल फाउंडेशन के डाईरेक्टर राजेश सिंह दयाल ने बताया कि सरकार अपना काम करती है लेकिन समाज के लोगों की अपनी जिम्मेदारी होती है। केवल सरकार के भरोसे नही रहना चाहिए। अपने घर के साथ घर से बाहर भी साफ-सफाई की जिम्मेदारी हमारी बनती है। उन्होंने कहा कि दयाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित अब तक पिपरा बघेल भाटपार रानी, रेवती तथा बेल्थरा रोड की निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर लगभग 15000 लोग इस स्वास्थ्य सेवा शिविर का लाभ उठा चुके हैं।

बेल्थरा रोड के बाद आगामी दो तथा तीन सितंबर को इसी प्रकार सिकंदरपुर में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निशुल्क किए जाने की योजना अंतिम चरण में है। गरीब मरीजों की एमआरआई चिकित्सक की सलाह पर अपने संसाधन से लखनऊ भेजकर कराया जाता है। रामकेवल राजभर नामक एक गरीब का इलाज लखनऊ ले जाकर हमारी संस्था द्वारा कराया गया जिसमें 3.5 लाख रुपये खर्च हुआ और वह आज ठीक हो गया है।

चन्दन हास्पीटल लखनऊ से आये चिकित्सकों में डा0 देवब्रत सामान्य रोग, डा0 स्वास्तिका शिशु रोग, डा0 नन्दिनी स्त्री रोग, डा0 विपिन सांस रोग, डा0 अजीत हड्डी रोग, डा0 शैलेन्द्र नेत्र रोग के अलावे दवा स्टोर में मो0 फहीम तथा पैथोलाजी में उमेश व गणेश ने संचालक की भूमिका अदा की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!