Baliya

9 साल बेमिसाल: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश

आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.) क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा मऊ जनपद के तालीमुद्दीन निस्वा डिग्री कॉलेज में 9 साल : सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” योजनाओं पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया। दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिन के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी को विद्यालय के छात्राओं और भारी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा अवलोकन किया गया.

वही दूसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 09 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए उनके नेतृत्व में योजनाएं चलाई जा रही हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभासद एवं जिला योजना समिति की सदस्य जूली परवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की पिछले 09 सालों की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने गरीबों की सेवा, वंचितों का सम्मान, नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, तकनीकि के विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किये।

कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आजमगढ़ तारिक अजीज ने किया।दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय एवं अंतिम दिन भी विद्यालय के छात्राओं के मध्य प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता 25 प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टाॅल लगाकर कॉलेज की छात्राओं को महत्वपूर्ण संदेश दिए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, स्वास्थ्य विभाग से आए छांगुर प्रसाद, दुर्गेश कुमार, आई.सी.डी.एस. की नूरी कहकशां, जयप्रकाश, डॉ आजाद नोमानी, असद नोमानी, जावेद अहमद यार्न, छाया मिश्रा, रेहान, सुनीता जैशल, तस्लीम बानो, नौशीन आदि अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!