श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 7 सितंबर से 11 सितंबर तक 5 दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का आयोजन
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
-
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 7 सितंबर से 11 सितंबर तक 5 दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का आयोजन
(बलिया) बिल्थरारोड। स्थानीय नगर के राधिका मैरेज हाल में श्रीकृष्ण योगपीठ समिति के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 7 सितंबर से 11 सितंबर तक 5 दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का आयोजन किया गया है। कथा बृन्दावन मथुरा से पधारे श्रीकृष्ण योगपीठ के संस्थापक स्वामी प्रज्ञानन्द जी महाराज के श्रीमुख से श्रीकृष्ण कथामृत का रसपान कराया जायेगा।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रज्ञानन्द महाराज ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के बारे में अनर्गल बातें कर रहे है। उन्हें पता नही की सबसे पुराना धर्म सनातन धर्म है। इसके ही सभी धर्म बने है। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा व व्यवस्थापक सन्तोष यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद 8 सितम्बर को शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमे भगवान श्रीकृष्ण की नयनाभिराम झांकिया प्रदर्शित की जायेगी। कथा का समापन 11 सितम्बर को होगा तथा 12 सितम्बर को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से श्रीकृष्ण कथा का श्रवण करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने महिला की जमकर की पिटाई, आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज