Baliya

11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस को बेल्थरा रेलवे पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
  • 11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस को बेल्थरा रेलवे पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है

(बलिया) बेल्थरा की यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस को वाराणसी- भटनी रेल खण्ड पर पड़ने वाले बेल्थरा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है । इसी क्रम में 14 अक्टूबर , 2023 से बेल्थरा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं० 11038 गोरखपुर – पुणे एक्सप्रेस गाड़ी 18:01 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:03 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी।

इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ बेल्थरा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से सलेमपुर के माननीय सांसद रविन्दर कुशवाहा द्वारा गाड़ी सं 11038 गोरखपुर – पुणे एक्सप्रेस को 18:03 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक रौशन लाल यादव ,मंडलीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!