Baliya

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवजीवन स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे..देखें Video

हिन्द मोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर

(बलिया) बेल्थरारोड स्थित नवजीवन इंग्लिश स्कूल में गुरुवार को धूमधाम से क्रिसमस समारोह मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय की प्रिंसिपल ग्रेसी जान ने बच्चों को प्रभु ईशा मसीह की जीवनी से रुबरु कराते हुए उन्हें उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने गरीबी से जूझ रही दो महिलाओं को 25-25 हजार रुपए भेंट किए। क्रिसमस के दौरान बच्चों ने सांटा क्लाज बने छात्रों के साथ खूब मस्ती की।

समारोह की शुरुआत प्रभु ईशू की प्रार्थना से हुई। प्रिंसिपल ग्रेसी जान ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म दुनिया में शांति, सद्भाव और खुशी का प्रचार करने के लिए हुआ। उन्होंने बच्चों को मानवता का पाठ पढ़ाते हुए उसे जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस दौरान प्रिंसिपल ग्रेसी जान ने धनाभाव के चलते संघर्ष कर रही दो महिलाओं को 25-25 हजार रुपए भेंट कर उन्हें अपने गले लगा लिया। उनकी इस भेंट से उन महिलाओं की आंखों में चमक साफ झलक आई ।

समारोह में जिंगल बेल्स धून पर जहां बच्चे खूब झूमें, वहीं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। क्रिसमस समारोह में विद्यालय प्रांगण में प्रभु यशु मसीह के जन्म को लेकर सुंदर झांकी सजाई गई थीं। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में अदिति, सहस, सकीना, राधा, सोनाक्षी, आफताब, स्नेहा, आर्या, अराध्या, काजोल, शालीनी, जैनब, तेजस्वी प्रमुख रहे।

इस मौके पर मिन्नी जान, मैथ्यू , सुशील त्रिपाठी, अमित, रानी, सुभेश, ज्ञान प्रकाश, आफताब, हरिन्द्र, प्रीतम, जया, नाजिया, किरन, सुमन, आरती, बुलबुल, मंजू आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के संयोजक जहां मोनू राजभर व अभिषेक चौरसिया रहे वहीं सह संयोजक दीपक रहे। संचालन सकीना परवीन, अभिजीत पांडेय व शिवम ने किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!