स्थानी नगर में डेंगू का प्रकोप
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
स्थानी नगर में डेंगू का प्रकोप
(बलिया) बेल्थरारोड। स्थानीय नगर व क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्थानीय नगर के मालगोदाम रोड के सामने जाने वाली अमुरतानी गली में अबुबकर (38) पुत्र अब्दुल हई नामक ब्यक्ति डेंगू रोग का शिकार हो गया है। इसके अलावे प्राथमिक विद्यालय ग्राम बनकरा में लगभग (25) वर्षीया एक शिक्षिका को भी डेंगू हो चुका है। जिसकी पुष्टि एक प्राईवेट पैथालोजी की जांच में स्पष्ट हुआ है। उनका भी इलाज शुरू हो चुका है।
इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय सीयर नंबर 1 के प्रधानाध्यापक दिलीप कुशवाहा (35) का बीते शुक्रवार से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के डेंगू वार्ड में उपचार जारी है। अबुबकर का उपचार मऊ में एक प्राईवेट चिकित्सालय में चल रहा है। प्राथमिक विद्यालय ग्राम बनकरा की सहायक अध्यापिका ने भी बेल्थरारोड नगर के एक प्राईवेट पैथालोजी में डेंगू की जांच में पाजिटिव पाया गया था, किन्तु उनका कथन है कि हमें कोई विशेष परेशानी नही है।
एक प्रिंट मीडिया द्धारा डेंगू के प्रकोप का समाचार में डेंगू संक्रमित मरीज प्रधानाध्यापक दिलीप कुशवाहा की खबर प्रकाशित किया गया था जिसका असर रहा कि प्राथमिक विद्यालय सीयर नंबर 1 के आस-पास शनिवार को विधिवत साफ-सफाई कराई गयी। कीट नाशक दवा एण्टीलार्वा का छिड़काव भी नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा किया गया। इसी प्रकार मालगोदाम रोड के सामने अमुरतानी मुहल्ले में भी छिड़काव किया गया। जांच टीम ने वहां भी डेंगू की जांच की, किन्तु कोई संक्रमित नही पाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के अधीक्षक डा0 राकेश सिंह के निर्देश पर शनिवार को डेंगू की जांच टीम प्राथमिक विद्यालय सीयर नंबर 1 पर पहुंची। और शिक्षक आशुतोष तरुण पाण्डेय, शीला तिवारी, रसोईया आरती, ममता देवी, विद्यालय के बच्चों में आंचल कुमारी, आंचल, पवन, आयुष, विनीत, तौसिफ एवं आकाश के डेंगू की जांच की, जांच में डेंगू से कोई प्रभावित नही मिला।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर की जांच टीम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विष्णु प्रकाश दूबे के नेतृत्च में ज्योति कुमार, सुमित कुमार, नवीन कुमार एवं रविप्रताप शामिल रहे।