सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में सोमवार से शुरु हुए प्रथम चरण के प्रशिक्षण
-
सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में सोमवार से शुरु हुए प्रथम चरण के प्रशिक्षण
बेल्थरारोड बलिया (हिंदमोर्चा न्यूज)
उप्र शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों को सही ढंग से संचालित करने के लिए ग्राम प्रधानों संग स्वयं सहायता समूह की सखियों को सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में सोमवार से शुरु हुए प्रथम चरण के प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अमित राय तथा पूजा वर्मा ने शासन की वास्तविक नीतियों से जागरुक करते हुए ग्राम के विकास में नीतिगत तरीके से कार्य करने पर जोर दिया।
प्रशिक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों संग स्वयं सहायता समूह की सखियों को सम्बोधित करते हुए ग्राम सभा की बैठक, ग्राम पंचायत का गठन, स्थाई समितियो तथा उनके कार्य, ग्राम सचिवालय की स्थापना एवं प्रदान की जा रही सेवाएं, शतत विकास लक्ष्य, 9 थीम जीपीडीपी एलएसडीजी आधारित गतिविधियों में स्वयं सहायता समूह की भूमिका, ई-ग्राम स्वराज कार्य योजना अपलोड हेतु आवश्यक चरण एवं सावधानियो पर विस्तार से चर्चा की।
ब्यवहारिक परेशानियों के तहत ग्राम पंचायतों की अनियमित बैठकों के बारे में विस्तार से समाधान तथा जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षक द्वय ने सभी से अनेक सवालों को करके उत्तर भी प्राप्त किया, और संतोष जनक उत्तर के अभाव में उसको उचित दिशा निर्देश दिया। र्निविघ्न विकास के लिए ग्राम प्रधानों एवं स्वयं सहायता समूह की सखियों के अधिकार तथा उनके कार्य के बावत अनेक जानकारियां प्रदान की।
ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा संग दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ किया। सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर ब्लाक मिशन मैनेजर भूपेन्द्र चौधरी, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, ग्राम प्रधान संघ सीयर के अध्यक्ष रामभवन यादव, वरिष्ठ सहायक दयाशंकर राय, ग्राम पंचायत सचिवों में राजेश कुमार यादव, हरिकेश गुप्ता, अविनाश गुप्ता, विनोद गुप्ता, संतोष यादव, खण्ड प्रेरक अजय वर्मा, पंकज गिरि, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।