Baliya

सरकार की योजनाओं से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का अपर जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।

  • नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
  • सरकार की योजनाओं से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का अपर जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।
  • तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में अधिक से अधिक जन सहभागिता हेतु जनपदवासियों से की अपील।

आज अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उ. प्र. द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित जीवनराम इंटर कॉलेज छात्रावास के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से जीवनराम इंटर कॉलेज छात्रावास के खेल मैदान (सोनी धापा इंटर कॉलेज के पास) में सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आज से तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अवलोकन करते हुए जनपद वासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शनी में जन सहभागिता की अपील की, जिससे अधिक से अधिक लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके तथा वे सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह ने भी नगर वासियों सहित समस्त जनपद वासियों से इस चित्र प्रदर्शनी को देखने की अपील की, जिससे सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही योजनाओं से संबंधित समस्त पात्र व्यक्ति इनका लाभ उठा सकें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!