समाधान दिवस पर डीएम व एसपी की उपस्थिति में फरियादियों का तांता
- हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ए,समद
समाधान दिवस पर डीएम व एसपी की उपस्थिति में फरियादियों का तांता
(बलिया) बेल्थरारोड तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर डीएम व एसपी की उपस्थिति में फरियादियों का लगा रहा तांता। वहीं विद्युत बिल को लेकर विद्युतकर्मी डीएम व एसपी के निशाने पर रहे।
बेल्थरारोड तहसील सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कुल 140 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व, आपूर्ति, विद्युत व अन्य विभागों से संबंधित मामले शामिल हैं। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को संदर्भित कर दिया। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी दीपक ने अवैध कब्जा की शिकायत की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अहमद कमाल लड्डन ने कांशीराम आवास में विद्युत आपूर्ति की मांग की। राजाराम पट्टी के यशवंत भारती ने जाति, निवास प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। शाहपुर टिटीहां के सिंहासन चौहान ने खेत समतलीकरण के मामले में फर्जी जांच करने का आरोप लगाया। पड़सरा के गोरखनाथ ने भूमि पर कब्जा दखल रोकने की मांग की। बरेवा खालिसपुर के लालचंद ने आवासीय पट्टा पर दबंगों के कब्जा का आरोप लगाते हुए कब्जा दिलाने की मांग की। सतुहारी की सुनीता ने निजी भूमि में रास्ता निकालने को रोकने की गुहार लगाई। इस दौरान एक विद्युत बिल में गड़बड़ी को लेकर डीएम ने एसडीओ विद्युत को फटकार लगाते हुए तत्काल बिल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा की जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। साथ ही समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निर्धारित समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। इस मौके पर एसपी देवरंजन वर्मा, सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी, एसडीएम एआर फारूकी समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।