सगा भाई निकला बहन का हत्यारा बलिया पुलिस ने किया खुलासा
-
हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
-
सगा भाई निकला बहन का हत्यारा बलिया पुलिस ने किया खुलासा
जनपद बलिया थाना चितबड़ा गांव के रामपुर चिट का रहने वाला अनितेश यादव पुत्र हरेन्द्र उम्र 22 वर्ष को रामपुरचिट मोड़ के पास से समय करीब 11.40 बजे पुलिस ने 27/28अगस्त की रात में एक युवती की हत्या मामले में गिरफ्तार किया। हत्या करने वाला अभियुक्त मृतका का सगा भाई निकला।
पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा व खोका कारतूस बरामद किया है।जिसे वह खेत में ले जाकर छुपा दिया था।बतादें की थाना चितबड़ा गांव के रामपुर चिट में 27/28अगस्त की रात में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका पुलिस ने पर्दा फाश किया हत्या करने वाला शक्स कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई निकला।
पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह अपनी बहन को फोन पर बात करने से बार बार मना करता था लेकिन वह नही मानी इसी लिए वह घटना वाली रात पुनः उसे समझाने गया लेकिन फिरभी वह नही मान रही थी, जिससे गुस्से में आकर गोली चला दी, और उसकी मृत्यु हो गयी। कहा कि सुना है हत्या में फासी की सजा होती है जिसके डर से ये बात किसी से उसने नही बतायी पुलिस का कहना है कि वह बिहार भागने की फिराक में था। जिसकी गिरफ्तारी चितबड़ागांव पुलिस टीम द्वारा की गयी । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।