संगठन की मजबूती पर ही हमारा अधिकार सुरक्षित-जयप्रकाश बर्नवाल
-
मुख्य अतिथि ने की आदि पुरुष की जयन्ती में बुलन्द शहर चलने की अपील
-
बरनवाल सेवा समिति रसड़ा की बैठक सम्पन्न
रसड़ा (बलिया)। उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के पूर्व प्रदेश मंत्री जयप्रकाश बर्नवाल ने रविवार की देर शाम विनोद बरनवाल के आवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बरनवाल समाज की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि खुशी है कि शत् प्रतिशत उपस्थिति देखने को मिली। कहा कि हमारी मजबूती पर ही हमारा अधिकार सुरक्षित है। कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने का मुझे मौका मिला।
बैठक में सर्व सम्मत से विनोद जी बरनवाल को अध्यक्ष चुना गया। साथ ही स्थानीय समिति के पदाधिकारियों के चयन का अधिकार भी नव निर्वाचित अध्यक्ष विनोद जी बर्नवाल को सौंपा गया। मुख्य अतिथि बर्नवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय बरनवाल बैश्य सभा के संयोजकत्व में उत्तर प्रदेश के बुलन्द शहर में अपने आदि पुरुष महाराजा अहिवरन जी की जयन्ती राष्ट्रीय स्तर पर आगामी 25 एवं 26 दिसम्बर को मनाई जा रही है।
उन्होने कहा कि ईसकी तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश के अन्दर बैठकों के माध्यम से बरनवाल बन्धुओं को प्रेरित किया जा रहा है। इस समारोह में लगभग 5 हजार के करीब स्वजातीय बन्धुओं के पहुंचने की सम्भावना है। उन्होने इस आयोजन में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
मुख्य अतिथि बर्नवाल ने इस बात से भी अवगत कराया कि बुलन्द शहर का पुराना नाम बरन नगर रहा है। लेकिन उसे खत्म कर नया नाम बुलन्द शहर कर दिया गया। इसके अलावे बुलन्द शहर की सदर तहसील आज भी बरन नगर के नाम से संचालित है।
आगे कहा कि हमारा समाज अपनी पहचान कायम करने में काफी पीछे चल रहा है। उन्होने सभी के अन्दर चेतना भरते हुए कहा कि संगठन स्तर पर तन, मन व धन से सहयोग कर वास्तविक हक के लिए अपनी शक्ति का एहशास कराने हेतु एक जुट होने का आह्वान किया।
अन्त में इस मौके पर सभी की उपस्थिति पर उन्होने अभार प्रकट करते हुए पति-पत्नी संग बुलन्द शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। बैठक के अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष विनोद जी बरनवाल को सभी ने अध्यक्ष चूने जाने की बधाई दी।
बैठक का शुभारम्भ महाराजा अहिवरन के चित्र पर मुख्य अतिथि जयप्रकाश बर्नवाल द्वारा पूजन, अर्चन, माल्यार्पण के बाद किया गया। स्वजातीय बन्धुओं ने अपने मुख्य अतिथि का माला पहना कर गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया।
इस बैठक में प्रमुख रुप से मनोज कुमार बर्नवाल, सुभाष चन्द बरनवाल, राकेश कुमार बर्नवाल, सुनिल बर्नवाल, रुपेश बर्नवाल, हीरा बर्नवाल, मोहन बर्नवाल, अतुल बर्नवाल, प्रज्ञांशु बर्नवाल, मिन्टू बरनवाल, रविन्दर बरनवाल, चन्दन बरनवाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता महाबीर प्रसाद बरनवाल एवं संचालन ओम जी बरनवाल ने किया।