Baliya

शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बिल्थरा रोड बलिया(हिंदमोर्चा न्यूज)

  • शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बिल्थरा रोड बलिया(हिंदमोर्चा न्यूज)

बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव से लोगो में खुशी वहीं डीएवी कॉलेज जाने के लिए अंडर पास बनाने की मांग का भी मामला सामने आया। बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस के ठहराव के बाद चालक को माल्यार्पण किया गया और मीठा खिलाकर सलेमपुर सांसद रविंदर कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी हैं तो सब सम्भव है। उन्होंने कहा बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का विकास कार्य जारी है। अमृत भारत योजना के तहत इसकी सुन्दरीकरण के लिए 16.52 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक यहां इतनी ट्रेनों का ठहराव हो जाएगा कि आप उसे गिनते रह जाएंगे। ट्रेनें ज़्यादा होंगी पसिंजर कम पड़ जाएंगे यह बीजेपी की सरकार है यहां वादे नहिं किए जाते बल्कि काम करके दिखाया जाता है कहा कि 2014 से पूर्व टूटी सड़कें हुआ करती थी आप कल्पना कीजिए कि 2024 तक मोदी सरकार ने कितना कार्य किया है साथ ही उन्होंने कहा कि थाना उभांव से नगरा रसड़ा होते हुए कासमा बाद के लिए फोर लेन का प्रताव पास हो चुका है जिसको केंद्रीय परिवहन मंत्री ने संज्ञान में लिया है और बहुत जल्द ये कार्य को शुरु किया जाएगा यहां तक कहा कि उभांव से बैरिया तक फोर लेन का काम भी होना है जिससे सलेमपुर लोक सभा की जनता को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।एडीआरएम ने बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनूप हेमकर ने डीएवी ढाला के बंद होने से छात्रों को हो रही परेशानियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वहां अंडरपास बनाने की मांग की। सांसद ने कहा कि यह मोदी जी की सरकार है। यहां जनता के हित को सर्वोपरि माना जाता है। आश्वासन दिया कि रास्ते का हल निकलेगा। समारोह को पूर्व विधायक गोरख पासवान, रेलवे सलाहकार देवेन्द्र कुमार गुप्ता, एडीआरएम रोशन लाल यादव, सभासद दिनेश कुमार गुप्ता,मोनू मोदनवाल, आदि रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!