विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का मिलन समारोह संपन्न हुआ
नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का मिलन समारोह संपन्न हुआ
कहा जाता है कि दिखावा कर के काम करना अच्छी बात नही और जहां नेक राह वही सबकी चाह रखने वाली यशश्वी प्रगतिशील महिला श्रीमति ज्योति सिंह समाजसेवी मऊ की ओर से आज इन्होंने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर एक छोटा सा प्रयास में हर जरूरत मंद महिला और महिला कर्मी से मुलाकात की और इन्होंने कोई सभा का आयोजन नहीं किया तथा उन्होंने यह भी बताया की हम उन महिलाओं को चयनित किए थे जो की 70 से 75 या 80 साल की बुजुर्ग महिलाएं या उनसे भी अधिक उम्र में काम करने वाली महिलाएं जो घर की देखभाल भी करती हैं और पालन पोषण करती हैं तो हम उनके पास जाके उनको प्रोत्साहित और सम्मानित भी करते हैं और यह काम हमारे साथ की महिला सदस्य द्वारा किया जाता है ऐसा नहीं है कि हम अपने मकसद या अपनी किसी भी पूर्ति के लिए यह कार्य किया जाए ताकि कोई कार्यक्रम का आयोजन निःस्वार्थ पुनः रूप से संचालित हो सके।