विधानसभा घोसी की जनता ने दल बदलुओं को नाकारा सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के सर बांधा सेहरा
हिंदमोर्चा न्यूज रिपोर्टर नदीम अहमद विशेष संवाददाता तहसील मऊ
-
विधानसभा घोसी की जनता ने दल बदलुओं को नाकारा सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के सर बांधा सेहरा
देश के 6 राज्यों में हुए 7 सीटों पर उपचुनाव में सबसे महत्वपूर्ण घोसी विधानसभा की सीट रही जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चा बनी रही यहां तक की दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं का सिलसिला जारी रहा। वही घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान तरह-तरह की बातें सामने आ रही थी ऐसा कहा जा सकता है कि जनता का निर्णय सर्व सम्मान होता है जनता जब जिसे चाहे ऊंचा पीड़ा दे सकती है आज इंडिया गठबंधन खेमे में खुशी का कोई इम्तिहा नहीं है। जीत के बाद रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश कुमार ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
घोसी उपचुनाव जीत को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह को जीत की बधाई देते हुए कहा कि घोसी की जनता ने सुधाकर सिंह को अपना कीमती मत देकर यह साबित कर दिया की सांच को आंच नहीं आती कहा की भाजपा की राजनीतिक हार ही नहीं बल्कि नैतिक हार भी है।
आपको बता दें कि घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 124295 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 81623 वोटो से संतोष होना पड़ा इस तरह 34 राउंड की गिनती के बाद सुधाकर सिंह 42672 वोट पाकर दारा सिंह चौहान को हरा कर जीत हासिल की।