Baliya

विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत कुर्थी जाफरपुर में निकला रूट मार्च।

नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज़ चैनल मऊ उत्तर प्रदेश

विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत कुर्थी जाफरपुर में निकला रूट मार्च।

विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में होने वाले उप निर्वाचन के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र कुर्थी जाफरपुर में रूट मार्च निकाला गया। इस दौरान कुर्थी जाफरपुर बाजार स्थित समस्त बूथों के मार्गो सहित बाजार की समस्त गलियों से गुजरते हुए रूट मार्च मुख्य मार्ग पर समाप्त हुआ। रूट मार्च के दौरान लोगों में मतदान को लेकर भय समाप्त करने तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के भी संदेश दिए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों को निडर होकर मतदान में भाग लेने तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में सहयोग करने को कहा। इस दौरान संदिग्ध वाहनों, दुकानों, अवैध कटिया कनेक्शन तथा अवैध रूप से संचालित समरसेबल से संबंधित लोगों की जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस रूट पर मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को भी, जो चुनाव के दौरान अफवाह या गड़बड़ी फैला सकते हैं, के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश भी दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों सहित भारी संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल इस रूट पर मार्च में सम्मिलित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!