Baliya

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस”के रूप में मनाया गया

  • हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुस्समद
  • लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस”के रूप में मनाया गया

“राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द द्वारा पुलिस लाइन बलिया में पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई।

मंगलवार को पुलिस लाइन बलिया में पुलिस अधीक्षक बलिया एस.आनन्द द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई तथा जनपद बलिया के समस्त थानों पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस”के रूप में मनाया गया सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने थानों पर उपस्थित सभी कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिया, एस.आनन्द द्वारा पुलिस पुलिस लाइन बलिया में उपस्थित रहकर स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए अपना योगदान करने हेतु पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ-साथ जनपद बलिया के समस्त पुलिस थानों/चौकियों/कार्यालयों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ ली गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!