राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का चुनाव संपन्न, रजनीश चौबे ब्लॉक अध्यक्ष व शुभम प्रताप सिंह को महामंत्री पद की कमान
- हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का चुनाव संपन्न, रजनीश चौबे ब्लॉक अध्यक्ष व शुभम प्रताप सिंह को महामंत्री पद की कमान
बलिया रेवती। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई रेवती का निर्वाचन बीआरसी रेवती के प्रांगण में निर्वाचन अधिकारी अनिल सिंह ब्लॉक संयोजक बैरिया तथा पर्यवेक्षक राजीव सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मुरली छपरा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
इस संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलासंयोजक राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां संगठन में त्रिवर्षीय चुनाव प्रणाली लागू है। हर तीसरे साल लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया जाता है। इस बार ब्लॉक रेवती समेत समस्त ब्लॉकों की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करानी है। उन्होंने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कि मुझे विश्वास है कि संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना अमूल्य योगदान देंगे।
संगठन ये पदाधिकारी हुए निर्विरोध निर्वाचित चुनाव में रजनीश चौबे ब्लॉक अध्यक्ष, शुभम प्रताप सिंह ब्लॉक महामंत्री जबकि मुन्नू पासवान ब्लॉक संरक्षक, सुधीर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, सुनील कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनेश मिश्रा ब्लॉक संगठन मंत्री , मनीष बरनवाल ब्लॉक कोषाध्यक्ष, ब्लॉक उपाध्यक्ष के पद पर गिरीश राय , जितेंद्र गोंड, आलोक कुशवाहा व अनुज सिंह, ब्लॉक संगठन मंत्री पद पर नसीम अहमद व विजय राम, कृष्णमोहन यादव ब्लॉक संयुक्त मंत्री, पवन कुमार ब्लॉक मीडिया प्रभारी तथा अनीस पासवान सह मीडिया प्रभारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी द्वारा महासंघ की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार निर्वाचन संपन्न कराया गया। सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक राजीव सिंह द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश चौबे ने इस समारोह में आए सभी शिक्षक बंधुओं का आभार व्यक्त किया व शिक्षा विभाग में नित नए तुगलकी फरमानों का एक सुर विरोध करने के लिए आह्वान किया ।वहीं महामंत्री शुभम प्रताप सिंह ने कहा कि जिला संयोजक राजेश सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उस दीपक की तरह है जो दूसरों के लिए जलता है , दूसरों से नहीं जलता । सिंह ने कहा कि वह शिक्षक एवं संगठन के हितों की लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेंगे। सभी शिक्षकों के सम्मान को बनाए रखने में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। संगठन पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि केवल हंगामा खड़ा करना राo शैo मo का मकसद नहीं है, बल्कि संगठन की कोशिश है कि सूरत और सीरत दोनों बदलनी चाहिए।
शुभम सिंह ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अपने शिक्षक साथी सुनील सिंह, अनेश मिश्रा, गिरीश राय , सतीश सिंह, ज्ञानभूषण उपाध्याय, आफताब आलम, मनीष बरनवाल, अनुज सिंह,जितेंद्र गोंड, पवन वर्मा, अभिनव गुप्ता आदि का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इन्हीं साथियों की मेहनत व लगन की वजह से आज ब्लॉक में एक-एक शिक्षक को संगठन से जोड़ने व उनके विश्वास को हासिल करने में सफल हो सके हैं , मैं इनको हृदय से नमन करता हूं। शुभम सिंह ने रणनीतियां तैयार करने और उन्हें क्रियान्वित करने में सहयोग करने के लिए 69000 शिक्षक भर्ती संघ के संरक्षक अकीलुर्रहमान खान(अक्की) , अध्यक्ष रोहित सिंह व मंत्री अमित यादव का विशेष आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष मनीष बरनवाल ने कहा कि संगठन को बढ़ाने के लिए सभी साथियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। ब्लॉक उपाध्यक्ष जितेंद्र गोंड ने बताया कि हमारा प्रयास सदैव शिक्षक हितों की रक्षा करना होगा । वर्तमान में शिक्षकों के खिलाफ जारी तुगलकी फरमानों का हम एक सुर में लामबंद होकर विरोध करेंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद सिंह व संचालन ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सहसंयोजक अमरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, उमेश राय, कर्ण प्रताप सिंह,ओमकार सिंह, दीपक कुमार सिंह, मुस्ताक अहमद, राजेश गुप्ता , राजन गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, अभिनव गुप्ता, अविनाश, कल्लू मिश्रा, आफताब आलम, शाहिद जमाल, रामलाल चौहान, आलोक शर्मा, आनंद कुमार , मनोज कुमार, संदीप कुमार, बलवंत कुमार, अविनाश सहित भारी संख्या में शिक्षा क्षेत्र रेवती के शिक्षक उपस्थित रहे।