Baliya

राजीव सिंह बने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मुरली छपरा के ब्लॉक अध्यक्ष

हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्टर अब्दुस्समद

बलिया. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से ब्लॉक इकाई मुरली छपरा का चुनाव / बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद नंबर -1पर जिला कार्यकारिणी द्वारा नामित पर्यवेक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से शुरू हुआ ।

इस कार्यक्रम में जनपद से आए पदाधिकारियों एवं शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया गया।ब्लॉक इकाई की घोषणा के पूर्व शिक्षकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी प्रदान करता है । उन्होंने बताया कि शिक्षकों की तमाम समस्याएं हैं, उन समस्याओं को लेकर हमारा संगठन शिक्षक हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।

संगठन ने सदैव स्वतः संज्ञान लेते हुए शिक्षक समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सदैव शिक्षा व शिक्षक हित हेतु कृत संकल्पित है। राoशैoमo शिक्षकों के सामान्य समस्याओं के समाधान के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करता है कि उनका किसी भी स्तर पर शोषण न होने पाएं।

युवा शिक्षक नेता अकीलुर्रहमान खान ने कहा कि हमारा संगठन सदैव से एक आम शिक्षक की समस्या को अपनी समस्या समझकर कर कार्य किया है। श्री खान ने बताया कि जिले में शिक्षक समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का सभी ब्लॉक इकाईयों में गठन एवं सक्रियता आवश्यक है।

संबोधन के पश्चात जिला कार्यकारिणी द्वारा नामित इस चुनाव के पर्यवेक्षक जिला सह संयोजक प्रमोद कुमार सिंह की उपस्तिथि में सर्वसम्मति से राघवेंद्र सिंह को संरक्षक, राजीव कुमार सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष एवं जितेन्द्र यादव को महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया जबकि उपाध्यक्ष के पद पर संयुक्त रूप से उमेश राय व मंजीत पाण्डेय को, संयुक्त मंत्री के पद पर श्रीकांत मिश्र, संगठन मंत्री के पद पर धनजी प्रसाद , कोषाध्यक्ष के पद पर ध्रुव कुमार तथा प्रवक्ता / सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर सदानंद सिंह को मनोनीत किया गया।

इस मौके पर नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हित में राष्ट्रीय शैक्षिक मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण जनपद में शिक्षकों का उसके प्रति निरंतर विश्वास बढ़ रहा है। ब्लॉक मुरली छपरा का शिक्षक, संगठन से जुड़ने को आतुर है।इस अवसर पर राजेश सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, अनिल सिंह, विक्की सिंह, डाo संजीव कुमार सिंह, डाo अजीत श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता , शशिकांत, रामजी यादव, दुर्गादत्त सिंह, अमरजीत यादव, अशोक तिवारी, पवन सिंह, अमित कुमार राय, अजय यादव , दशरथ सिंह, सर्वजीत गौतम, दीप नारायण सिंह, वशिष्ठ राम, जयप्रकाश राव आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकांत मिश्र व संचालन ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!