Baliya

राजनैतिक दलो ने देश को डाला दलदल मे. राजेश सिंह

हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट बलिया

  • राजनैतिक दलो ने देश को डाला दलदल मे. राजेश सिंह

(बलिया) अधिकार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिहं ने प्रेस नोट के जरिए बताया कि मैंने कई राजनैतिक दलो मे घूम घूम कर अध्ययन किया और पाया कि राजनैतिक दलो ने देश को क्षेत्र ,जाति और धर्म के नाम पर दलदल मे डाल दिया है और सेना ने हमेशा क्षेत्र जाति और धर्म से ऊपर उठकर हमेशा देश को दलदल से निकाला है देश को सकंट से उबारा है इसलिए अधिकार सेना के साथ हूं अधिकार सेना का सिपाही हूं.नाम मे उर्जा होता है।

नाम के अनुरूप कुछ काम भी होता है ऐसा मेरा मानना है और हर बात का अपवाद भी होता है मगर देखते हैं हम अधिकार सेना के नाम से देश की जनता को कितना लाभवान्वित कर पाते है जनता के अधिकारो की कितनी सुरक्षा कर पाते है और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के सपनों को जो आम जनता के अधिकारो के लिए अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरूद्ध है को कितना पूरा कर पाते है। प्रयास जारी है और सफलता भी प्राप्त करेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!