रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग गम्भीर रूप से झुलसे दो रेफर
हिन्दमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग गम्भीर रूप से झुलसे दो रेफर
बेल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र के कड्सर गांव में शनिवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे पन्नालाल वर्मा के घर खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन महिला समेत पांच लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। आस पास के लोगो की मदद से सीएचसी सीयर पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने दो की स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि कड्सर गांव निवासी पन्नालाल वर्मा के घर सिलेंडर पर खाना बन रहा था उस समय सभी लोग घर के आंगन में ही थे अचानक सिलेंडर में आग लग गयी और सिलेंडर फट गया । जिससे पन्नालाल वर्मा (70) पुत्र स्व विश्वनाथ वर्मा, मोतीसरी देवी (65) पत्नी पन्नालाल भूपेन्द्र वर्मा (34) पुत्र पन्नालाल वर्मा, अनिता वर्मा (36) पत्नी भीमेन्दर वर्मा, आरती वर्मा (32) पत्नी भूपेन्द्र वर्मा गम्भीर रूप से झूलस गए। जहाँ डॉक्टर विक्रम सेन सोनकर ने प्राथमिक उपचार के बाद भूपेंद्र वर्मा (34) और अनिता वर्मा (36) की स्थिति नाजुक देख ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सिलेंडर फटने से मकान में दरार आ गई और दरवाजा जल गया। घर के अन्य 4 लोग धीरेंद्र वर्मा (45) लालमती (50) आदित्य (17) अनामिका (13) घर से बाहर होने से बच गए।