मेजर ध्यान चन्द की मनाई गई जयंती
-
नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
- मेजर ध्यान चन्द की मनाई गई जयंती
आज जनपद मऊ में हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में किया गया
। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आनन्द सिंह सचिव जिला ओलम्पिक संघ, मऊ के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मेजर ध्यान चन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा हॉकी के क्षेत्र मे प्राप्त उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की । इस प्रतियोगिता में 06 टीमों ने प्रतिभाग किया ।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम ए एवं स्टेडियम बी के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम ए ने स्टेडियम बी को 3-1 गोल के अन्तर से पराजित किया । प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण आनन्द सिंह सचिव जिला ओलम्पिक संघ मऊ के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर हुमा रिजवी काउन्सलर, प्रधान न्यायाधीश मऊ , सज्जाद हुसैन डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स, काउन्सिल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुकद्दश शरीफ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयुब अख्तर, संयुक्त सचिच जिला ओलम्पिक सघ, संजय कुमार सिंह सचिव जिला हॉकी, संजय कुमार सिंह हैण्डबाल, सुनील यादव अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, स्टेडियम के प्रशिक्षक राजीव कुमार जायसवाल, अखिलेश कुमार खरवार, जैनुल आबदीन, मोईन अली, रीमा यादव, संगीता सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ओमेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव उ.प्र. हॉकी द्वारा किया गया। अन्त में मुकेश कुमार सब्बरवाल उप क्रीड़ा अधिकारी, द्वारा इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि, गणमान्य नागरिकों एवं खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।