मां की डांट पर 12वीं की छात्रा ने कमरा बंद कर पंखे में फंदा बांध फांसी लगा ली
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
-
मां की डांट पर 12वीं की छात्रा ने कमरा बंद कर पंखे में फंदा बांध फांसी लगा ली
बेल्थरारोड के उभांव थाना क्षेत्र गांव शेखपुर जहिदापुर में देर रात एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूत्रों द्वारा बताया गया कि सोमवार की सुबह जब घर वालों ने उसे कमरे की खिड़की से पंखे के सहारे लटका देखा तो किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। युवती का शव कमरे में पंखे के राड में दुपट्टे के सहारे लटका था। युवती की इस हरकत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मां की डांट पर 12वीं की छात्रा ने कमरा बंद कर पंखे में फंदा बांध फांसी लगा ली
जैसा कि बताया जा रहा है कि बेल्थरारोड के शेखपुर जाहिदापुर गांव में नंदू राजभर अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार की रात परिवार के सदस्य खा पीकर सो गए। सुबह उठने पर जब नन्दू की पुत्री मनीषा उर्फ मनसा 18 वर्ष भी अपने कमरे में सोने चली गई। परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह जब ज्यादा देर तक मनीषा कमरे से बाहर नहीं आई तो वे उसे जगाने के लिए आवाज दिए। परन्तु फिर भी उसने कोई जवाब नहीं दिया।
\इस पर परिजनों ने उसका दरवाजा खटखटाया परन्तु कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर उन्हें कुछ शंका हुई। उन्होंने कमरे की खिड़की से जब अन्दर देखा तो उनकी चीखें निकल गई। उन्होंने देखा कि मनीषा पंखे के हुक के सहारे फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई है। उसे फांसी के फंदे पर लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच उभांव पुलिस को किसी ने सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई व इस सम्बन्ध में परिजनों से पूछताछ कर एसएचओ उभांव डीके श्रीवास्तव के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवती 12वीं की छात्रा थी। रात में मां ने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया था। मां के डांटने से नाराज मनीषा ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी कर लिया। मृतका अपने दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी।